सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सिरसा में रात्रि बस सेवा शुरू

16 मार्च 2010
सिरसा(अमित सोनी) लोकल बस सेवा को रात के समय संचालित करने की बढ़ती मांग को देखते हुए सिरसा सिटी बस सर्विस का प्रथम रूट जारी किया गया। सोमवार को स्थानीय मुख्य बस स्टैंड से एसडीएम एसके जैन ने इस रात्रि बस सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रोडवेज के महाप्रबंधक लाजपत राय, यातायात प्रबंधक आरएस पूनिया, डीआई ध्यान सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश चोपड़ा, डॉ. आरएस सांगवान, डॉ. गुलाब सिंह, गुरजीत मान, संजीव जैन, धनेश कुमार, अतुल गोयल व बजरंग गोयल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम एसके जैन ने कहा कि सिरसा के लोगों की यह मांग थी कि रात्रिकालीन सेवा शुरू की जाए वहीं व्यापारी भी इस तरह की मांग कर रहे थे। रात्रि में चलने वाली इस बस में सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था की गई है। श्री जैन ने बताया कि 22 अक्टूबर 2008 को आरंभ की गई हरियाणा की इस प्रथम लोकल बस सेवा को शहरवासियों का पूर्ण सहयोग रहा है। इस अवसर पर एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने बाकायदा बस का टिकट खरीदकर इसमें सफर का अगले स्टॉप तक आनंद उठाया। बस सर्विस के अवैतनिक सचिव आनंद बियाणी ने इस अवसर पर बताया कि रात्रि 7 बजे बस अड्डा से रेलवे स्टेशन-लालबत्ती, अंबेडकर चौक, परशुराम चौक, गोल डिग्गी वाया काठ मंडी, भादरा बाजार, भगत सिंह चौक, घंटाघर चौक, सूरतगढिय़ा बाजार, शिव चौक, अनाज मंडी, ए, बी व सी ब्लॉक, पुरानी हाउसिंग बोर्ड, सिविल अस्पताल तक बस जाएगी। वापसी उसी रूट से 7 बजकर 40 मिनट पर सिविल अस्पताल से चलकर 8 बजकर 15 मिनट पर किसान एक्सप्रेस से बठिंडा तक जाने वाले यात्रियों को छोड़कर शहर में आने वाले यात्रियों को उपरोक्त रूट के अनुसार नाइट सर्विस बसें उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी। पुन: 9 बजकर 55 मिनट पर सिविल अस्पताल से चलकर 343 जींद-हिसार ट्रेन पर जाने वाले यात्रियों को रात्रि साढ़े 10 बजे उपरोक्त रूट के अनुसार पहुंचाएगी। वहां से सांगवान चौक-शिव चौक-वाल्मीकि चौक-अस्पताल पहुंचकर रात्रि 10 बजकर 50 मिनट बजे पुन: वहां से उपरोक्त रूट पर चलकर रात्रि 11 बजकर 15 मिनट पर अमृतसर-जयपुर ट्रेन पर जाने वाले यात्रियों को छोड़ेगी। इस ट्रेन से आने वाले यात्रियों को शहर में उपरोक्त रूट अनुसार छोड़ेगी। फिर रात्रि 12:15 बजे सिविल अस्पताल से वाल्मीकि चौक, शिव चौक, जगदेव सिंह चौक, सांगवान चौक से रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर 12:30 बजे सिरसा एक्सप्रेस की सवारियों को उपरोक्त रूट अनुसार छोड़ेगी। इसके बाद प्रात: 2 बजकर 55 मिनट पर सिविल अस्पताल से उपरोक्त रूट पर चलकर शहरवासियों को सिरसा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर पहुंचाएगी। इसके साथ डायरेक्ट सांगवान चौक, जगदेव सिंह, शिव चौक से अस्पताल पहुंचकर 3 बजकर 50 मिनट पर वहां से उपरोक्त शहरी रूट से चलती हुई जयपुर-अमृतसर की सवारियों को प्रात: 4:20 पर रेलवे स्टेशन छोड़ेगी। इसी ट्रेन से आने वाली सवारियों को उपरोक्त रूट अनुसार छोड़े हुए दोबारा प्रात: साढ़े 5 बजे सिविल अस्पताल से उपरोक्त रूट पर चलते हुए हिसार-जींद, गंगानगर-रेवाड़ी जाने वाली सवारियों को स्टेशन पर उतारेगी। कुछ ट्रेनें जो सप्ताह में 1 या 2 दिन चलती हैं, उनकी सवारियों को भी यह सेवा उपलब्ध रहेगी। श्री बियाणी ने बताया कि रात्रि किराया 10 रुपए रखा गया है, चाहे यात्री किसी भी बस स्टॉप से स्टेशन या अंतिम स्टॉप तक पहुंचे।

Post a Comment