सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

काम, क्रोध और लोभ से जीतने के लिए संयम और संतोष जरूरी:संत रामायणी

23 मार्च 2010
हिसार:स्थानीय झूथरा धर्मशाला में श्रीरामलीला कमेटी कटला हिसार द्वारा आयोजित 113वां श्रीराम नवमी महोत्सव में श्रीधाम वृन्दावन से पधारे सन्त श्री प्रीतम दास रामायणी ने कल कहा कि सारे संसार में चल रहे वैरभाव का मूल कारण हमारे अंदर छिपे हुए अवगुण, काम और लोभ हैं। श्रीमद् भागवद गीता में भगवान कृष्ण कहते हैं कि इसी काम से क्रोध उत्पन्न होता है जो मनुष्य की बुद्धि को बिगाड़कर साधक को पथ भ्रष्ट कर देते हैं। इसको जीतने के लिए हमारे जीवन में संयम और संतोष की जरूरत पड़ती है। भगवान श्रीराम चन्द्र जी ने इन्हीं काम लोभ को चित्रकूट-किष्किन्धा और लंका में जीता है। इन दोनों अंतर शत्रुओं को जीतने के लिए मानस का एक मंत्र सर्वजन अनुकरणीय है। वह है- जननी सम जानहि परनारी, धन पराव विष ते विष मारी। कल की कथा में आर. के . गुप्ता, डॉ. श्रीमती पुष्पा बांसल, श्रीराम लीला कटला कमेटी हिसार के प्रधान विनोद गुप्ता, महामंत्री सज्जन गुप्ता, कोषाध्यक्ष सनत बिंदल, समाजसेवी वीरभान बंसल, मुरारी लाल जी बांसल, डॉ. विशाल गोयल, जगदीश कंवारी वाले, अंजनी कुमार, ज्योति प्रसाद, मदन लाल दुर्जनपुरिया, अनिल गुप्ता, राजरानी, नरू कोहली, जनकराम, अश्वनी शर्मा, राजेश शर्मा, कृष्ण, अशोक गुप्ता, राधेश्याम, अनिल गुप्ता, शंकर जैन, ज्योति प्रसाद, डॉ. सुभाष शर्मा, प्रमोद शर्मा, अनिता बिंदल, सुनीता कोहली, डॉ. ललिता राजवंशी, डॉ. आशा गुप्ता समेत बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment