सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गौभक्तों ने की हड़ताल शुरू

31 मार्च 2010
हिसार: धान्सु रोड पर मेला ग्रांऊड के पास हुए गौहत्या काण्ड के विरोध गौभक्तों ने कल धरने के नौवें दिन क्रमिक भूखहड़ताल शुरू कर दी। कल वानप्रस्थ अत्तरसिंह आर्य स्नेही, जीवरक्षा बिश्नोई सभा के प्रधान बनवारी लाल बिश्रोई तथा मा० उमेद सिंह आर्य आदि भूख हड़ताल पर बैठे। कल के धरने की अध्यक्षता करते हुए गौभक्त रामेश्वर दास बांका बालसमन्द वाले ने कहा कि गाय सबकी माता है और जब माता पर आंच आएगी तो उसका पुत्र अपनी मां की रक्षा करने से कभी पीछे नहीं रह सकता। तथा प्रशासन गौपुत्रों की परीक्षा लेने की बजाएं दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही करे। गौरक्षा सेना का होगा गठन : हरयाणा राज्य गौशाला संघ के महामन्त्री शमशेर आर्य ने बताया कि गौभक्तों द्वारा कल शुरू की गयी क्रमिक भूख हड़ताल 4 अप्रैल तक जारी रहेगी, तथा 4 अपै्रल रविवार को क्रान्तिमान पार्क हिसार में गौरक्षा सेना का गठन कर गौरक्षों को शपथ दिलाई जाऐगी तथा गौरक्षक किसी हालात में गोतस्कारी गौहत्या नहीं होने देगें। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य गौशाला संघ द्वारा हिसार गौहत्या काण्ड कामन वेल्थ खेलों में खिलाडिय़ों को गौमांस परोसने के निर्णय के विरोध में 2 अप्रैल को जीन्द सिरसा में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

Post a Comment