सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

होशियारी लाल की अध्यक्षता में कांग्रेस बैठक आयोजित

31 मार्च 2010
सिरसा: कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की चल रही प्रक्रिया के तहत कल कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस की एक आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रभारी राजू भाई परमार पूर्व सांसद प्रमुख रूप से शामिल हुए। इस बैठक में हरि औम कौशिक, सुमित्रा चौहान, चौधरी रणजीत सिंह, जगदीश नेहरा, डा0 केवी ङ्क्षसह, सुशील कुमार इन्दौरा, भरत ङ्क्षसह बैनीवाल, मोहन लाल डरौलिया, जसबीर सिंह रियाड़, मास्टर राजकुमार, हरीश सोनी, कृष्ण सिंगला नगर पार्षद, निरजंन सिंह पे्रमी, भूपेश मैहत्ता, सही राम सहारण, बलदेव सिंह लहगेंवाला, सरदूल सिंह रंधावा, रामजी लाल, बिक्रमजीत सिंह एडवोकेट, विनोद बांसल, रामभक्त, वेदगाबा, बलविन्द्र सिंह रोड़ी, कुलदीप गदराना, नवीन केडिया, संजूबाला एडवोकेट, राजरानी जिन्दल, संगीत कुमार, दर्शन सिंह, भूपेन्द्र राठौर, तिलकराज चन्देल, राजकुमार बजाज, संतलाल गुम्बर, जयकिशोर वाल्मिकि सहित भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। चुनाव प्रभारी राजू भाई परमार ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने लोकतान्त्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया जारी है और पार्टी के बूथ स्तर से लेकर प्रदेशस्तर पर सभी पदधिकारी चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से ही चुने जाएगें। उन्होंने कहा कि जिला भर में 18,000 के लगभग पार्टी के प्राथमिक सदस्य बन चुके है और 12,43 डैलीगेट बनाए गए है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस सूची को देख सकते है और किसी को इस सम्बन्ध में किसी प्रकार का ऐतराज हो तो वह छटनी कमेटी के सामने अपनी शिकायत रख सकता है। परमार ने कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान जिन कार्यकर्ताओं ने बढचढ कर भाग लिया है उनकी सेवाओं को ध्यान में रखा जाएगां। इसके अलावा पुराने कार्यकर्ताओं के अनुभव नए कार्यकर्ताओं के जोश के समन्वय से पार्टी के पदधिकारियों का निष्पक्ष ढग़ से चुनाव करवाकर ब्लॉक जिला स्तर की कमेटियों का गठन किया जाएगां। राजूभाई परमार ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी में लोकतन्त्र मजबूत करने चुनावों में पारदर्शिता लाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए है और उन्ही निर्देशों पर चलते हुए सारी चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया जाएगां। परमार ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन की मजबूती के लिए आपसी भाई चारे प्रेम को मजबूत बनाकर कार्य करें।

Post a Comment