लाठियों से जनता की आवाज नहीं दबा सकती हुड्डा सरकार : रामनिवास राड़ा
06 मार्च 2010
हिसार। हजकां हलका अध्यक्ष एवं नगर पार्षद रामनिवास राड़ा ने पांच मार्च को हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) की ओर से चंडीगढ़ में विधानसभा घेराव के दौरान हजकां सुप्रीमो चौ. कुलदीप बिश्नोई व हजकां कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को जानलेवा हमले की संज्ञा देते हुए कहा कि हुड्डा सरकार लाठियों के दम पर जनता के हितों की आवाज को नहीं दबा सकती। आज यहां जारी एक प्रेस बयान में रामनिवास राड़ा ने कहा कि जिस तरह से पुलिस द्वारा हजकां अध्यक्ष चौ. कुलदीप बिश्नोई पर लाठियां बरसाई जा रही थी उससे स्पष्ट है कि लाठिचार्ज एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया था तथा यह लाठिचार्ज न होकर जनता के सच्चे सिपाही चौ. कुलदीप बिश्नोई पर जानलेवा हमला था जिसके चलते आज हरियाणा की जनता में पुलिस प्रशासन व हुड्डा सरकार के खिलाफ भारी रोष है। चौ. कुलदीप बिश्नोई को बचाने के प्रयास में घायल हुए हजकां हलका अध्यक्ष रामनिवास राड़ा ने कहा कि उनके पास मिलने आ रहे आमजन की प्रतिक्रियाओं से स्पष्ट है कि हुड्डा सरकार के पाप का घड़ा अब फूटने वाला है। जनता के हितों की आवाज को उठाने तथा उनके लिए संघर्ष करने वाले नेताओं पर जिस तरह से पुलिस ने बर्बरता दिखाई है उससे वहां मौजूद हजकां कार्यकर्ताओं व लोगों के रौंगटें खड़े हो गए तथा लोगों के दिलों में अंग्रेजी शासन के अत्याचारों की याद ताजा हो गई। उन्होंने कहा कि चौ. कुलदीप बिश्नोई ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो लोगों की दुख तकलीफों को समझते हुए उनके हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं इसी बात से विचलित होकर सरकार अब उनकी आवाज को दबाने के लिए ओछे हथकंडों पर उतर आई है। श्री राड़ा ने कहा कि हुड्डा सरकार चाहे जितना जुल्म कर ले लेकिन हजकां पार्टी लोगों के हितों के लिए शुरू किए गए अपने संघर्ष को नहीं छोड़ेगी तथा सरकार के हर वार का मुंहतोड़ जवाब देगी।
हिसार। हजकां हलका अध्यक्ष एवं नगर पार्षद रामनिवास राड़ा ने पांच मार्च को हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) की ओर से चंडीगढ़ में विधानसभा घेराव के दौरान हजकां सुप्रीमो चौ. कुलदीप बिश्नोई व हजकां कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को जानलेवा हमले की संज्ञा देते हुए कहा कि हुड्डा सरकार लाठियों के दम पर जनता के हितों की आवाज को नहीं दबा सकती। आज यहां जारी एक प्रेस बयान में रामनिवास राड़ा ने कहा कि जिस तरह से पुलिस द्वारा हजकां अध्यक्ष चौ. कुलदीप बिश्नोई पर लाठियां बरसाई जा रही थी उससे स्पष्ट है कि लाठिचार्ज एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया था तथा यह लाठिचार्ज न होकर जनता के सच्चे सिपाही चौ. कुलदीप बिश्नोई पर जानलेवा हमला था जिसके चलते आज हरियाणा की जनता में पुलिस प्रशासन व हुड्डा सरकार के खिलाफ भारी रोष है। चौ. कुलदीप बिश्नोई को बचाने के प्रयास में घायल हुए हजकां हलका अध्यक्ष रामनिवास राड़ा ने कहा कि उनके पास मिलने आ रहे आमजन की प्रतिक्रियाओं से स्पष्ट है कि हुड्डा सरकार के पाप का घड़ा अब फूटने वाला है। जनता के हितों की आवाज को उठाने तथा उनके लिए संघर्ष करने वाले नेताओं पर जिस तरह से पुलिस ने बर्बरता दिखाई है उससे वहां मौजूद हजकां कार्यकर्ताओं व लोगों के रौंगटें खड़े हो गए तथा लोगों के दिलों में अंग्रेजी शासन के अत्याचारों की याद ताजा हो गई। उन्होंने कहा कि चौ. कुलदीप बिश्नोई ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो लोगों की दुख तकलीफों को समझते हुए उनके हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं इसी बात से विचलित होकर सरकार अब उनकी आवाज को दबाने के लिए ओछे हथकंडों पर उतर आई है। श्री राड़ा ने कहा कि हुड्डा सरकार चाहे जितना जुल्म कर ले लेकिन हजकां पार्टी लोगों के हितों के लिए शुरू किए गए अपने संघर्ष को नहीं छोड़ेगी तथा सरकार के हर वार का मुंहतोड़ जवाब देगी।