सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सेवा भारती द्वारा विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा देना सराहनीय कार्य : जैन

06 मार्च 2010

हिसार। बच्चों को उनके मानसिक स्तर को ध्यान में रखते हुए उन्हें शिक्षित करने की आवश्यकता है, जिससे वे बिना किसी दबाव के अच्छी शिक्षा पा सकते हैं। इस विषय पर सेवा भारती स्कूलों में सेवारत अध्यापिकाओं को फतेहचंद महिला महाविद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य एवं पंजाब, हरियाणा, हिमाचल को सम्मिलित किए हुए जैन दिगंबर समाज की अंचल मंत्री उषा जैन ने शनिवार को अनेकों टिप्स बताए। सेवा भारतीय के प्रचार प्रमुख सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि आज सेवा भारती द्वारा संचालित नगर की विभिन्न बस्तियों में स्थित पांचों स्कूलों के विद्यार्थियों का एक सामूहिक समारोह का आयोजन हुआ जिसमें चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भावभिनी विदाई दी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। सेवा भारती की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ईनाम व जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी आदि का वितरण किया गया। श्री अग्रवाल ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित एफसी कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य उषा जैन ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापिकाओं को विद्यार्थियों को पढ़ाने, अनुशासित करने व संस्कारित बनाने संबंधी अनेकों बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवा भारती किताबी ज्ञान के साथ-साथ नैतिक शिक्षा पर ध्यान देती है इसके लिए संस्था बधाई की पात्र है क्योंकि किताबी ज्ञान से विद्यार्थी केवल शिक्षित बन सकता है जबकि एक सभ्य नागरिक बनने के लिए नैतिक शिक्षा आवश्यक है। इसलिए हमें विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर को ऊंचा उठाकर उन्हें व्यवहारिक बनाने पर अधिक जोर देना है। इस अवसर पर कांशीराम गोयल, महावीर प्रसाद गर्ग, रतन लाल कामरा, कमलकिशोर सर्राफ, मोहनलाल लाहौरिया, भीमसेन लोहिया, हरिओम बूटा, राजेंद्र गोयल, डॉ. एसके भास्कर, अर्जुनदास आहूजा, चाननमल शर्मा, कर्मवीर गर्ग, श्रीमती नीरजा, मैडम हस्तना व हरीश शर्मा सहित सेवा भारती के सभी प्रकल्पों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment