सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ग्रामों के मैप तैयार कर होगी मकानों की सूची तैयार:ख्यालियां

04 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) जिला में 2011 की समुचित जनगणना के लिए संबंधित गांव के पटवारियों द्वारा गांव के मैप तैयार कर मकानों की सूची तैयार की जाएगी। इस मैप और सूची के आधार पर जनगणना का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि जिला में जनगणना के कार्य के लिए प्रगणक और सुपरवाईजर की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनगणना के लिए शिक्षा विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग कृषि, बाल कल्याण एवं महिला विकास नगर परिषद तथा स्थानीय निकाय विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 10 दिनों के अंदर पटवारियों द्वारा गांव के मैप और मकानों की सूची तैयार करके जिला प्रशासन को दे दी जाएगी। सूची प्राप्त होने के उपरांत जनगणना के मास्टर टै्रनरों द्वारा प्रगणक और सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ जनगणना के लिए चार्ज अधिकारियों की भी निुयक्ति की जाएगी। इन अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपायुक्त ने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ जिला की नगरपरिषद और नगरपालिकाओं में पडऩे वाले क्षेत्रों के मकानों की सूची भी तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों की सूचना भी एकत्रित की जाएगी ताकि ऐसे स्थानों पर विशेष प्रगणक और सुपरवाईजर लगाकर जनगणना का कार्य किया जा सके।

Post a Comment