सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

इनेलो प्रमुखता से उठाएगी विधानसभा में जनसमस्याएं:अजय

04 मार्च 2010
चंडीगढ़(प्रैसवार्ता) आसमान छूती महंगाई, प्रदेश में बिजली-पानी संकट, बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति और सरकारी भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को इनेलो हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रमुखता से उठाएगी। इनेलो ने शुक्रवार 05 मार्च को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई है,जिसमें पार्टी की विधानसभा में अपनाई जाने वाली आगामी रणनीति व सदन में उठाए जाने वाले जनहित के मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता इनेलो प्रमुख व पूर्व मुख्यमन्त्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला करेंगे। यह जानकारी देते हुए इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने बताया कि पार्टी अन्य मुद्दों के अलावा हजकां विधायकों का कांग्रेस में दलबदल करवाने, प्रदेश की गम्भीर आर्थिक स्थिति, प्रदेश के सभी कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों अनुसार लागू किए गए आधे-अधूरे वेतनमानों की बकाया राशि का अभी तक भुगतान न होने व हुड्डा सरकार की झूठी घोषणाएं व जनविरोधी नीतियों पर सरकार से जवाबदेही मांगेगी। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के खिलाफ जनादेश दिया था और दलबदल व खरीदोफरोख्त के बलबूते सत्ता में आई कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता किसी भी कीमत पर सहन करने के लिए तैयार नहीं है और यह बात ऐलनाबाद उपचुनाव के नतीजे से भी पूरी तरह साफ हो गई है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश गम्भीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है और सरकार दिवालिएपन के कगार पर है। इनेलो नेता ने कहा कि हुड्डा सरकार ने कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करते समय उनकी बकाया राशि की 60 फीसदी रकम का भुगतान मौजूदा साल में करना था लेकिन कर्मचारियों को बकाया देने की बजाय यह कह दिया गया कि आधी राशि यानी 30 फीसदी बकाया राशि इस साल फरवरी महीने में व बाकी 30 फीसदी अगले साल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल फरवरी में कर्मचारियों को जो 30 फीसदी बकाया राशि अदा की जानी थी उसका भुगतान भी अभी तक प्रदेश के ज्यादातर कर्मचारियों को नहीं किया गया है और फरवरी गुजर जाने के बाद अब मौजूदा वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना मार्च चल रहा है। इनेलो नेता ने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण बेहद परेशान है और आसमान छूती महंगाई के दौर में केन्द्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों के साथ-साथ खाद, सीमेंट, कोयला व लोहे की दामों में बढ़ौतरी करके महंगाई और बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की कीमतों को घटाने के लिए कहीं कोई प्रयास नहीं किए जा रहे और कांग्रेस किसान व गरीब वर्ग को पूरी तरह से तबाह करने पर तुली हुई है। इनेलो नेता ने कहा कि हुड्डा सरकार पहले बिना सोचे-समझे जल्दबाजी में तुगलकी फैसले करती है और बाद में उसे उन्हीं फैसलों को वापिस लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। अजय सिंह चौटाला ने हुड्डा सरकार द्वारा लिपिकों की भर्ती योग्यता स्नातक करने का फैसला वापिस लिए जाने को इनेलो की जीत बताते हुए कहा कि सरकार पहले बिना सोचे-समझे फैसले करती है और फैसलों की गैर व्यवहारिकता सामने आने के बाद उसे तुरन्त अपने फैसले वापिस लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो के दबाव में सरकार को क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट व स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता जो बढ़ाकर स्नातक की गई थी उसे वापिस 18 साल पहले वाली ही करना पड़ा है। इनेलो नेता ने कहा कि हुड्डा सरकार ने क्लर्क की न्यूनतम योग्यता तो बढ़ाकर स्नातक कर दी थी लेकिन लिपिक के वेतनमानों में कोई बढ़ौतरी नहीं की गई थी। इनेलो नेता ने कहा कि आईएएस, आईपीएस व एचसीएस के लिए भी न्यूनतम योग्यता स्नातक है। ऐसे में लिपिक व आईएएस की न्यूनतम योग्यता को एकसमान करना किसी भी मायने से तर्कसंगत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी वर्ग ऐसे हैं जिनकी न्यूनतम योग्यता स्नातक से कम है और वेतनमान क्लर्क से ज्यादा है। ऐसे में क्लर्कों के वेतनमान बढ़ाए बगैर उनकी न्यूनतम योग्यता बढ़ाना पूरी तरह से गलत व अनुचित था।

Post a Comment