सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

जलियांवाला बाग की याद ताजा करवाई हुड्डा सरकार ने : चंद्रभान काजला

06 मार्च 2010
हिसार। वरिष्ठ हजकां नेता चंद्रभान काजला ने गत दिवस चंडीगढ़ में विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस द्वारा हजकां सुप्रीमो चौ. कुलदीप बिश्नोई सहित अन्य हजकां नेताओं व कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की इस घटना ने जलियांवाला बाग कांड की याद ताजा करवा दी है। उन्होंने कहा कि जब जनता की आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधि और नेताओं पर इतना अत्याचार हो सकता है तो आम जनता को तो अपने हकों के लिए जुबान भी नहीं खोलने दी जाएगी। चंद्रभान काजला ने कहा कि दरअसल विधानसभा घेराव में उमड़ी भीड़ को देखकर हुड्डा सरकार बौखला गई और इसी बौखलाहट में अपनी असलियत पर उतर आई। उन्होंने कहा कि जनता के हितों के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हजकां सुप्रीमो चौ. कुलदीप बिश्नोई इस समय सरकार के लिए सबसे बड़े सरदर्द हैं इसीलिए एक सोची-समझी साजिश के तहत सत्ता का दुरुपयोग करते हुए लाठीचार्ज के नाम पर उनपर जानलेवा हमला किया गया है जिसे हजकां कार्यकर्ता व प्रदेश की जनता किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है, कानून-व्यवस्था का प्रदेश में जनाजा निकल चुका है, जनता के हितों को उठाने वाले लोगों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। ये सभी संकेत हुड्डा सरकार के अंत की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज की अति उसके अंत की ओर ही इशारा करती है। उन्होंने कहा कि आज जनभावना हजकां सुप्रीमो चौ. कुलदीप बिश्नोई व हजकां की नीतियों के साथ है। उन्होंने कहा कि चौ. कुलदीप बिश्नोई ने आम आदमी के हितों की जो लड़ाई शुरू की है उसे हुड्डा सरकार लाठियों, गोलियों या किसी दबाव से रोक नहीं सकती है। हजकां पार्टी आम आदमी को उसके हक दिलवा कर रहेगी तथा सरकार के हर वार पर ईंट का जवाब पत्थर से देगी।

Post a Comment