सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सतबासा खाप गांव के हक का पानी दिलाने के लिए मोर्चा संभालेगा इनेलो

06 मार्च 2010
हिसार। इनेलो कर्मचारी सैल के प्रदेशाध्यक्ष धारा सिंह व इनेलो हांसी हलका प्रधान जयपाल सिंह ने सतबासा खाप की पानी की समस्या के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस हर इस क्षेत्र के लोगों को उनके हक का पानी दिलाने के नाम पर वोट लेते हैं लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेसियों की चमड़ी इतनी मोटी हो जाती है कि बार-बार मांग, धरने, प्रदर्शन और रोड़ जाम से भी उनके कानों पर जूं नहीं रेंगती। आज यहां जारी एक संयुक्त प्रेस बयान में इनेलो नेताओं ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल सतबासा खाप के गांवों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाकर संघर्ष करेगा। इसके अलावा इनेलो हांसी में सरकार द्वारा किले की सीमा के नाम पर गरीबों को बेघर करने क साजिश का भी कड़ा विरोध करती है। इनेलो नेता धारा सिंह व जयपाल सिंह ने कहा कि सतबासा खाप में पडऩे वाले गांव सुलतानपुर, धमाना, गुंजार, कंवारी आदि में सिंचाई व पेयजल की भारी किल्लत है। सरकार की नाकामी के चलते इन गांवों के किसानों के लिए खेती घाटे का सौदा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आने वाली सुंदर ब्रांच में 900 क्यूसिक पानी आ चाहिए जबकि केवल 400 क्यूसिक की सप्लाई हो रही है इसी तरह पेटवाड़ ब्रांच में 800 क्यूसिक की बजाए केवल 300 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है और इसमें भी पानी चोरी के चलते किसानों को नाममात्र का ही पानी मिल रहा है। इनेलो नेताओं ने कहा कि जिन कांग्रेसी नेताओं ने हर टेल तक पानी पहुंचाने का वायदा कर वोट बटोरे थे वे अब सूखी नहरों को देखने भी नहीं आते और किसान पानी के लिए हा-हाकार कर रहा है। इनेलो नेताओं ने कहा कि सरकार किले की सीमा के नाम पर गरीबों को बेघर करने का घिनौना षड्यंत्र रच रही है जबकि यहां रहने वाले लोगों के पास रजिस्ट्री, नक्शे समेत अपने घरों के सभी कानूनी दस्तावेज मौजूद हैं। इनेलो कर्मचारी सैल प्रदेशाध्यक्ष धारा सिंह ने कहा कि हांसी में कानून व्यवस्था का पूरी तरह जनाजा निकल चुका है कांग्रेसी राज में आए दिन हो रही हत्या, लूट, डकैती जैसी घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। हलके की जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है।

Post a Comment