सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ज्वाईट एक्शन कमेटी हिसार डिपो शुरू कर सकती है अंदोलन

16 मार्च 2010
हिसार। परिवहन विभाग की सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा कर्मचारी महासंघ इंटक से सम्बधित रोडवेज की तीनों यूनियनों की ज्वाईट एक्शन कमेटी हिसार डिपो ने कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं का समाधान करने 19 नवम्बर 2००9 के लिखित समझौते को पूर्ण रूप से लागू करने बारे तीनो प्रधान परमजीत बडाला, राजपाल नैन वेदप्रकाश जागलान की संयुक्त अध्यक्षता में ज्वाईट एक्शन कमेटी की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए रोडवेज प्रशासन को एक सप्ताह का और समय दिया है। यदि फिर भी 19 नवम्बर 2००9 के समझौते को लागू नही किया गया तो ज्वाईट एक्शन कमेटी पुन: आन्दोलन शुरू कर देगी जिसमे महाप्रबन्धक का घेराव, प्रदर्शन, धरना कुछ भी हो सकता है जिसकी सीधी जिम्मेवारी रोडवेज प्रशासन की होगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए डिपो सचिव एवं ज्वाईट एक्शन कमेटी सदस्य रमेश सैनी ने बताया कि हिसार डिपो कर्मचारी पिछले लम्बे समय से अनेक समस्याओं से पीडि़त हैं। मुख्य रूप से 1, 2 3 वर्ष की सेवा उपरान्त ए०सी०पी० के लाभ, जूनियर-सिनियर कर्मचारियों के वेतन मानों में अन्तर, टी०ए०, ओवर टाईम एरियर का समय पर भुगतान, एस०पी०एल कर्मचारियों को समय पर वेतन कर्मशाला मे रिक्त पदों पर पदोन्नति देने आदि शामिल है जिसको लेकर परिवहन कर्मचारियों के लम्बे आन्दोलन के बाद तत्कालीन महाप्रबन्धक रोडवेज अधिकारियों ने 19 नवम्बर 2००9 को ज्वाईट एक्शन कमेटी के साथ लिखित में उपरोक्त समस्याओं को समयबद्ध करते हुए समझौता किया गया था। जिस पर कुछ हद तक कार्यवाही भी हुई परन्तु इस समझौते को आज तक भी पूर्ण रूप से लागू नही किया गया। इस सभी में नये महाप्रबन्धक डी०पी० सिंह को 23 फरवरी 21 को ज्ञापन देकर उपरोक्त समझौते को 15 मार्च तक लागू करने का समय दिया था जिसे रोडवेज प्रशासन ने आज तक गम्भीरता से नही लिया है। आज ज्वाईट एक्शन कमेटी ने एक सप्ताह का समय और देते हुए रोडवेज प्रशासन को महाप्रबन्धक के नाम पुन: नोटिस दिया है। यदि समय रहते कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नही किया गया तो परिवहन कर्मचारी पुन: आन्दोलन शुरू करदेगें। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन विभाग को निजि हाथों में देने के निर्णय के विरूद्ध कल 15 मार्च को 3 घंटे हड़ताल को सफल बनाने पर तमाम परिवहन कर्मचारियों विभागीय सगंठनों आम जनता का आभार जताया गया। बैठक में दिलबाग गिल, विजय सिवाच, जयभगवान बडाला, धर्मवीर पंवार, हरिकृष्ण भारद्वाज, जगवीर सिंह, रामकुमार जागंडा आदि मौजूद थे।

Post a Comment