सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पीटल में कुछ सफल आप्रेशन

26 अप्रैल 2010
सिरसा(न्यूजप्लॅस) डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित कैंप याद-ए-मुर्शिद पोलियो कैंप में आप्रेशन के लिए चयनित किए गए मरीजों का रविवार को स्थानीय शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पिटल में सफल ऑप्रेशन किए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमपी सिंह इन्सां ने बताया कि पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज की पावन स्मृति में गत 17-18 अप्रैल को नि:शुल्क पोलियो कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें ऑप्रेशन योग्य मरीजों का ऑप्रेशन के लिए चयन किया गया था। उन्होंने बताया कि 57 चयनित मरीजों के ऑप्रेशन आज सफलता पूर्वक किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में पीजीआई रोहतक से प्रो. जिले सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम यहां पहुंची, जिसमें डॉ. संजय कुमार, डॉ. कुविंद्र सिंह, डॉ. अमित बतरा व डॉ. गौरव कुमार शामिल हैं। इसके अलावा डॉ. पंकज शर्मा, जालंधर से डॉ. हरप्रीत सिंह व शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पिटल से डॉ. वैदिका इन्सां ने अपनी सेवाएं दी। पीजीआई से सेवाएं देने पहुंचे प्रो. जिले सिंह ने कहा कि शिविर में पोलियो के पुराने 57 मरीजों के ऑप्रेशन किए गए जिसमें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई। हॉस्पिटल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल अत्यधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। शिविर के दौरान हमें किसी तरह भी कमी नहीं आई। उन्होंने कहा कि अधिकतर कैंप में इतनी अधिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती। उन्होंने कहा कि जहां जितना भी स्टॉफ कार्यरत है सेवा भावना से काम करता है। यह देख बहुत खुशी महसूस हुई। उन्होंने कहा कि यहां जरूरमंद मरीजों की नि:स्वार्थ भावना से सेवा की जाती है।

Post a Comment