सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गांधी कॉलोनी में निकाली गई जागरूकता रैली

24 अप्रैल 2010
सिरसा: यूथ वीरांगनाओं द्वारा सामाजिक बुराईयों के खात्मे का संदेश देने के लिए शहर भर में निकाली जा रही जागरूकता रैलियों की कड़ी में शुक्रवार को गांधी कॉलोनी में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें संस्था से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया। रैली को वार्ड पार्षद राजेन्द्र गुज्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुज्जर ने कहा कि यूथ वीरांगनाओं द्वारा मौसम की परवाह किए बगैर भीषण गर्मी के दौरान भी गली-गली में जाकर जागरूकता का संदेश देना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महिला सदस्याएं नशों, वेश्यावृत्ति, कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराईयों के खिलाफ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक तो कर ही रही हैं, साथ ही समलेंगिकता, वेश्यावृत्ति के पक्ष में बनने वाले कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया हुआ है। इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय सदस्या पुष्पा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के बिगड़ते हालातों को सुधारने के लिए किसी न किसी को आगे आना होगा। वर्तमान में नशों व अन्य सामाजिक बुराईयों के कारण समाज की हालत दिन -प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि यूथ वीरांगनाओं ने बुराईयों के खिलाफ जन जागरण अभियान आरंभ किया है तथा उन्हें इस अभियान में सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर समाज सेवी राजकुमार बजाज, तिलकराज सहित फैडरेशन की सदस्याएं स्वीटी, समन, रमन, मीनू, वीना व अन्य उपस्थित थी। महिलाओं द्वारा निकाली गई यह रैली गांधी कॉलोनी की विभिन्न गलियों से होकर गुजरी।

Post a Comment