सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

जनसमस्याओं को लेकर सजग ने सौंपा गृह राज्य मंत्री को ज्ञापन

26 अप्रैल 2010
हिसार(न्यूजप्लॅस) सामाजिक संस्था सजग ने प्रदेश में व्याप्त बिजली-पानी, मच्छरों की भरमार व बिना ढके बेची जा रही खाद्य सामग्री आदि सहित अन्य समस्याओं को लेकर गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा को ज्ञापन सौंपा। यह जानकारी देते हुए सजग के प्रचार सचिव नरेन्द्र गर्ग ने बताया कि सजग की घटक संस्थाओं हरियाणा युवा अग्रवाल विकास संगठन, संयम हरियाणा, सेवा फाउंडेशन हिसार, पर्यावरण बचाओ अभियान समिति, सेवा फाउंडेशन सीसवाला व आयुष्मान वैलफेयर सोसायटी के 20 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सजग के अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल की अध्यक्षता में गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिजली-पानी की समस्या पर गृह राज्य मंत्री से अनुरोध किया गया है कि प्रदेश में उपलब्ध बिजली-पानी की सप्लाई क्षेत्र अनुसार एक निश्चित समय सारिणी निर्धारित करके सुचारू रूप से करने व लोगों को उसकी सूचना उपलब्ध करवाने की समुचित व्यवस्था करवाएं, जिससे लोग उस समय सारिणी को दिनचर्या में शामिल करके कुछ राहत महसूस कर सकें। ज्ञापन में मच्छरों की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए सजग ने कहा है कि लोगों द्वारा प्रयोग किए जा रहे कैमिकल युक्त पदार्थों के कुप्रभाव एवं पर्याप्त नींद न मिलने के कारण लोग मानसिक व शारीरिक रोगों के शिकार हो रहे हैं, इसलिए मच्छरों के खात्मे के लिए प्रदेश भर में फोगिंग सहित अन्य उपाय करने की व्यवस्था करने को कहा है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक जगहों पर बिना ढके बेची जा रही खाद्य सामग्री से फैल रहे रोगों से बचाव के लिए उन पर अंकुश लगाने के लिए नियम और ज्यादा कड़े करने का अनुरोध किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से सजग ने बताया कि उनकी संस्था मेें शामिल सभी संगठन पिछले तीन वर्षों से इन सभी समस्याओं को हल करने के लिए निरंतर अभियान चलाए हुए है, जिसके अन्तर्गत सजग के सदस्य लोगों को बिजली-पानी संकट पर धैर्य रखने, मच्छरों के न पनपने की जानकारी देने, बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी देने व बिना ढके खाद्य सामग्री बेचने वाले लोगों को उनके पास जा-जाकर समझाने का कार्य कर रहे हैं। सजग के अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने कहा कि हमारा यह प्रयास सरकार के सामने ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। उन्होंने गृह राज्य मंत्री से अनुरोध किया कि वे लोगों की इन समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए इनका स्थायी हल निकालने का प्रयास करें। 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रामकुमार बीजवाला, मनोज कुमार, महेंद्रपाल, नरेंद्र गर्ग, प्रेम गर्ग, सतबीर भोबिया, सत्यप्रकाश आर्य, नरेश बंसल आदि शामिल थे।

Post a Comment