सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

कैथल में बिजली विभाग ने कसा शिकंजा

03 अप्रैल 2010
कैथल(मोहित) बिजली चोरी करने मीटर में हेराफेरी होने की गुप्त सूचना देने वाला अज्ञात व्यक्ति इन दिनों बिजली विभाग नगर में काफी लोकप्रिय हो गया है। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार उक्त शिकायतकर्ता ने गोपनियता बरकरार रखने के आश्वासन पर 200 लोगों की एक ऐसी सूची बिजली निगम को सौंपी है जिन पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर प्रतिष्ठान में लगे बिजली मीटरों में बिजली चोरी करने के लिए हेराफेरी कर रखी है। बताया जाता है कि इस सूची में कैथल जिले के कई प्रमुख लोगों के नाम भी शामिल हैं जो बिजली चोरी के आदी हैं। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार बिजली निगम ने इन दिनों चोरी रोकने के लिए कैथल जिले में व्यापक छापेमारी शुरू की हुई है। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि जिस व्यक्ति ने बिजली विभाग को गुप्त सूचना दी है वही व्यक्ति पहले बिजली के मीटरों में चोरी करवाने का विशेषज्ञ माना जाता रहा है। जब इस संबंध में अधीक्षक अभियंता एस.के. बंसल से संपर्क किया गया तो उन्होंने ये बताया कि इनफॉर्मर स्कीम के तहत चोरी की सूचना देने वाला का नाम गुप्त रखा जाता है और उनके पास 200 के करीब शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिन पर कार्यवाही जारी है।

Post a Comment