सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पात्र अध्यापक संघ की बैठक संपन्न

02 मई 2010
हिसार: पात्र अध्यापक संघ ने रविवार को मधुबन पार्क हिसार में एक जिला स्तरीय मीटिंग आयोजित की जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्षा अर्चना सुहासिनी ने की। इसमें सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपनाए जा रहे ढुल-मुल रवैये की आलोचना करते हुए सरकार से मांग की कि शिक्षकों की भर्ती की एक नीति अपनाई जाए ताकि शिक्षा जैसे अति-महत्त्वपूर्ण पहलू से खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा कि एक ओर तो शिक्षा का अधिकार कानून बना दिया है दूसरी ओर सरकार द्वारा सभी रिक्त पदों को विज्ञापित न करना शिक्षा विरोधी रवैया दर्शाता है। अत: इसी रवैये को देखते हुए संघ ने मांग की कि सरकार सभी रिक्त पदों को विज्ञापित करे तथा अक्तूबर माह से पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी करे ताकि शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार संभव हो सके। पात्र अध्यापकों ने सरकार की नीति का विरोध गिरफ्तारी देकर, झाडू लगाकर, रक्तदान करके, जूते पालिश करने आदि गांधीवादी तरींके से किया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आने वाली 9 मई को हर जिले में पात्र अध्यापक संघ द्वारा पानी की छबीलें लगाई जाएंगी। हिसार में बस स्टैंड पर पानी की छबील लगाई जाएगी। पात्र अध्यापक ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर अपने हकों की मांग करें। हिसार कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रेणु बंसल व मंजू शर्मा को उपप्रधान, संदीप गोदारा को सचिव, सुषमा शर्मा को सह-सचिव, आदमपुर ब्लाक स्तर पर कैलाश को प्रधान व हांसी से सुषमा रावत को प्रधान के लिए चयनित किया गया है।

Post a Comment