सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

स्वस्थ मनुष्य ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता: महावीर प्रसाद

02 मई 2010
सिरसा(न्यूजप्लॅस)
गांव अरनियांवाली के विवेकानंद स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर का आज समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्यातिथि एम.पी.एजूकेशन सोसायटी के प्रधान महावीर प्रसाद थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि स्वस्थ मनुष्य ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होंने बताया कि देश में बहुतायत में पैसा स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जाता है। इस मौके पर योगाचार्य चंद्रपाल, विरेंद्र नागपाल और बहन अनीता को विद्यालय तथा संस्कार वैली क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंद्रपाल ने कहा कि नारी अबला नहीं, सबला है। आज के शिविर में योगाचार्य द्वारा ग्रामीणों व बच्चों को प्राणायाम, अनुलोम, विलोम, कपाल भारती, मस्तिका आदि योग करवाए गए। इस मौके पर योगाचार्य ने योगार्थियों को सादा खाना खाने का आह्वान किया। शिविर के अंतिम दिन विद्यालय के मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों संजय खोथ, शशिकांत सुथार, डेविड, दिलावर, संजय सहित दर्जनों बच्चों को संस्था की ओर से मैरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मदन डूडी, महावीर खोथ, बृजलाल सुथार, निहाल ङ्क्षसह खोथ, सुभाष खोथ, पप्पू टेलर व अशोक शर्मा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment