सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गोविन्द कांडा ने राजकुमार शर्मा के पक्ष में मांगे वोट

14 May 2010
सिरसा। वार्ड नं0 20 के चुनाव प्रचार को लेकर हरियाणा के उद्योग राज्य मन्त्री गोपाल कांडा के भाई एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविन्द कांडा ने अपने सहयोगियों के साथ वार्ड में घर-घर जाकर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राजकुमार शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा, कांग्रेस नेता भागीरथ गुप्ता एड़वोकेट, प्रो0 राजेश वैद, ब्लॉक प्रधान भूपेश मैहत्ता, महिला कांग्रेस प्रधान शिल्पा वर्मा, सेठ गोपीचन्द कम्बोज, प्रेम शर्मा, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, बलबीर सोनी, आनन्द बियानी, नरेश मलिक, भोला जैन, चन्द्रभान गोयल, आरपी शर्मा एड़वोकेट, राजू साहूवाला, हरीश मैहत्ता, कृष्ण ढल्ला, सुखलाल, परमजीत सिंह, राकेश कुमार, राजीव ग्रोवर, नेता राम, पंडितमनी राम, शामलाल चमडिय़ां, त्रिलोकी भूषण शर्मा, भारत शर्मा, मनप्रीत सिंह वर्मा, ललित कुमार, शिवपूजन, तेजभान पटवारी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के प्रमुख लोग कांडा के साथ थे। गोविन्द कांडा ने वार्ड नं0 20 की गली खानसाहब वाली, गली पुरानी कमेटी वाली, गली बोर्डिगं वाली, रोड़ी बाजार तथा सूरतगढिय़ा बाजार में सघन जन सम्पर्क करके लोगों से आशीर्वाद लिया और सभी को कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राजकुमार शर्मा के चुनाव चिन्ह कार पर मोहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की । जनसम्पर्क दौरान अनेक स्थानों पर लोगों ने गोविन्द कांडा व उनके सहयोगियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा अनेक स्थानों पर जलपान का भी आयोजन किया गया। वार्ड वासियों ने गोविन्द कांडा को यह विश्चास दिलाया कि उनका एक-एक वोट राजकुमार शर्मा के पक्ष में जाएगां और सिरसा नगर परिषद चुनावों में राजकुमार शर्मा की जीत सबसे बड़ी होगी। इस जनसम्पर्क दौरान वार्ड 20 से आजाद उम्मीदवार प्रवीन कुमार गनेरीवाला ने अपने साथियों सहित कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार शर्मा को समर्थन देने की घोषना की, जिसका सभी ने जोरदार स्वागत किया।

Post a Comment